तीन हजार किलोमीटर 90 दिन में तय कर अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे गिद्द

WhatsApp Channel Join Now
तीन हजार किलोमीटर 90 दिन में तय कर अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे गिद्द


तीन हजार किलोमीटर 90 दिन में तय कर अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे गिद्द


हल्द्वानी, 5 जुलाई (हि.स.)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता हॉग डियर, शिकारी पक्षियों के लिए मुफीद है। पार्क में इनका बेहतर संरक्षण हो रहा है। यह बातें सीटीआर निदेशक ने एक बैठक के दौरान कही।

सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला के अनुसार नवंबर 2023 से अप्रैल 2025 तक पांच गिद्धों को सैटेलाइट टैग लगाकर छोड़ा गया था। यह कॉर्बेट पार्क से होकर राजाजी नेशनल पार्क तक का सफर कर वापस अल्मोड़ा वन क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान 90 दिन के भीतर गिद्धों ने लगभग 3000 किलोमीटर का सफर तय किया।

इसके अलावा कॉर्बेट में गिद्धों की नौ प्रजातियां देखने को मिली हैं, जो अच्छा संकेत है। पर्यावरण के संतुलन में गिद्ध अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं सर्वे रिपोर्ट में कॉर्बेट के जंगल में शिकारी पक्षियों के ठिकाने सुरक्षित मिले हैं, इससे कॉबेट का जंगल वन्यजीवों के बाद शिकारी पक्षियों के अनुकूल है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

Share this story