लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में बढ़ा मत प्रतिशत, तीसरे राउंड तक 37.33 फीसदी मतदान, नैनीताल सबसे आगे

लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में बढ़ा मत प्रतिशत, तीसरे राउंड तक 37.33 फीसदी मतदान, नैनीताल सबसे आगे
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में बढ़ा मत प्रतिशत, तीसरे राउंड तक 37.33 फीसदी मतदान, नैनीताल सबसे आगे


- पिछले लोकसभा चुनाव में तीसरे राउंड में 36.00 प्रतिशत पड़े थे मत

देहरादून, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच सीटों पर आज मतदान शुरू होने के साथ मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मत पड़े हैं। इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़त दिख रही है।

मतदान सूर्योदय के साथ सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ। सुबह कम लोग ही बूथों पर पहुंचे थे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे मतदान प्रतिशत भी बढ़ता रहा। इस बार पहले राउंड से ही बढ़त दिख रही है। सुबह नौ बजे मतदान प्रतिशत 10.54 था। 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 24.83 हो गया। एक बजे तक तीसरे राउंड में 37.33 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में तीसरे राउंड में 36.00 प्रतिशत मतदान हुआ था।

नैनीताल का वोट मीटर सबसे आगे

लोकसभा सीट की बात करें तो दोपहर एक बजे तक नैनीताल लोकसभा सीट पर 40.46 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 39.41 प्रतिशत, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 32.60 प्रतिशत, टिहरी लोकसभा सीट पर 35.29 प्रतिशत, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 36.60 प्रतिशत मतदान हुआ है।

35 बैलेट, 40 कंट्रोल यूनिट और 70 बूथों पर वीवीपैट बदली

लोकसभा चुनाव सकुशल कराने को लेकर चुनाव आयोग सतर्क दृष्टि के साथ अलर्ट मोड पर है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मॉक पोल के दौरान 35 बैलेट यूनिट और 40 कंट्रोल यूनिट बदली गई। 70 बूथों पर वीवीपैट बदली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story