कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ

कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाताओं को दिलाई मतदान की शपथ


देहरादून, 27 मार्च (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर निर्वाचन कार्यालय में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों ने राजधानी देहरादून में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर बुधवार को जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने देहरादून के करनपुर स्थित डीएवी कॉलेज में मतदाता शपथ एवं जनजागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने रितिका चिल्ड्रेन एकेडमी केदारपुरम, दून यूनिवर्सिटी व संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह लक्खीबाग स्थित प्राइमरी विद्यालय और उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्र ने उच्च प्राथमिक विद्यालय राजीवनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story