जोर-शोर से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जोर-शोर से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
जोर-शोर से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


जोर-शोर से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


चंपावत, 13 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग के साथ ही स्वीप द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश पर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप टीमों द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के महत्व की जानकारी देने के साथ ही मतदाता शपथ भी दिलाई जा रही है। जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को बुजुर्ग तथा अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य एवं कुमाऊनी साहित्यकार वृद्ध मतदाता कैलाश चंद्र लोहनी द्वारा लोगों से अपना बहुमूल्य मत प्रयोग करने की अपील की गई।

इधर पूर्णागिरि क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आमबाग, राजकीय इंटर कॉलेज स्वाला, पंचायत घर मौराडी व राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुडयानी में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप टीम द्वारा लोगों को मतदाता शपथ दिलाये जाने के साथ ही स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने व मतदान के दिन बूथों पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story