मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का हो व्यापक उपयोग : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का हो व्यापक उपयोग : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का हो व्यापक उपयोग : मुख्य निर्वाचन अधिकारी


मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का हो व्यापक उपयोग : मुख्य निर्वाचन अधिकारी


-मतदाता जागरूकता और स्वीप गतिविधियों के लिए विस्तृत कैलेंडर जारी

देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जनपदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का व्यापक उपयोग किया जाये।

मंगलवार को बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के प्रचार-प्रसार और सोशल मीडिया तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में सोशल मीडिया का विशेष महत्व है। सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का व्यापक साधन है। जिसे मतदाता जागरूकता और स्वीप गतिविधियों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने समस्त जनपद के एसएसपी, एसपी को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य पुलिस विभाग भी तत्परता से करें।

समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने सोशल मीडिया तंत्र को मजबूत किए जाने के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनपद स्तर पर सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सोशल मीडिया कैलेंडर के अनुसार स्वीप गतिविधियों को आगे बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन जागरूकता के लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर नए आइडिया और बेस्ट प्रैक्टिसेज को इस्तेमाल करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जायें।

बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह सहित समस्त जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस कप्तान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी व मीडिया, सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story