शिविर में 30 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
नैनीताल, 16 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में रोटरी क्लब नैनीताल के सहयोग से बुधवार को रक्तदान शिविर को आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना के 30 स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य एकेएस गौड ने रक्तदान के महत्व को समझाया और स्वयं भी रक्तदान करते हुए स्वयंसेवकों को मानव सेवा के कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के विक्रम स्याल,जितेंद्र साह,शैलेंद्र शाह,मोहित मियाल,संजय गोस्वामी, दीपक भट्ट,विजेंद्र,उमेश मटियाली,संध्या,अक्षित बिष्ट सहित अन्यों ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी रंजना रावत और कविता नेगी भी उपस्थित रहीं। संचालन रंजना रावत और कविता नेगी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।