स्वीप कार्यक्रम : 25-26 को वालीवॉल प्रतियोगिता, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित

स्वीप कार्यक्रम : 25-26 को वालीवॉल प्रतियोगिता, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
WhatsApp Channel Join Now
स्वीप कार्यक्रम : 25-26 को वालीवॉल प्रतियोगिता, मतदान के लिए करेंगे प्रेरित


देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सानिका ने आगामी लोकसभा चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किए जाने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्वीप एवं ट्राईवल सव प्लान के अंतर्गत जिला खेल कार्यालय देहरादून की ओर से 25 एवं 26 फरवरी को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में अनुसूचित जाति के अंडर-16 एवं ओपन बालकों की जनपद स्तरीय वालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या 10-1 कुल 11 सदस्य होंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपना अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story