विशाल किम्मी ने रेसलिंग में जीता गोल्ड मेडल
हरिद्वार, 23 सितंबर (हि.स.)। पांचवीं उत्तराखंड राज्य खेल प्रतियोगिता में हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय के एक पटल बाबू विशाल किम्मी ने गोल्ड मेडल जीता है। 20 सितम्बर से 27सितम्बर तक रूद्रपुर में राज्य ओलंपिक प्रतियोगिता चल रही है।
जिसमे रेसलिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार डीएम कार्यालय के बाबू विशाल किम्मी ने गोल्ड मेडल जीता है।
किम्मी छात्र जीवन से ही रेसलिंग के शौकीन रहे हैं। लम्बे समय तक एसडीएम हरिद्वार कार्यालय से संबद्ध रहे किम्मी इन दिनों हरिद्वार जिलाधकारी कार्यालय में तैनात हैं, नौकरी के बावजूद विशाल ने अपना बचपन का शौक जारी रखा और रुद्रपुर में आयोजित राज्य खेल प्रतियोगिता में रेसलिंग में हिस्सा लिया और सभी को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उनकी जीत पर क्लैक्टरेट कर्मचारी संघ ने उन्हें बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।