खुर्पाताल-सरियाताल में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों से ग्रामीण चिंतित

खुर्पाताल-सरियाताल में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों से ग्रामीण चिंतित
WhatsApp Channel Join Now
खुर्पाताल-सरियाताल में बढ़ती पर्यटन गतिविधियों से ग्रामीण चिंतित


नैनीताल, 07 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी व जिला मुख्यालय नैनीताल के निकट खुर्पाताल व सरियाताल के क्षेत्र पर्यटन गतिविधियों के नये हब बनते जा रहे हैं। इससे ग्रामीण चिंतित हैं।

हालांकि खुर्पाताल झील में अब तक कोई भी पर्यटन गतिविधि शुरू नहीं हुई है, लेकिन सीजनल सब्जियों के लिये विख्यात खुर्पाताल में झील किनारे एवं आसपास बड़ी संख्या में रिजॉर्ट, होटल एवं होम स्टे आदि तेजी से बन रहे हैं।

चूंकि इन रिजॉर्ट, होटल एवं होम स्टे आदि के सीवर के निस्तारण के लिये कोई सीवर लाइन उपलब्ध नहीं है, एवं सोख्ता गड्ढों से ही यह काम चला रहे हैं, इसलिये क्षेत्रीय ग्रामीण इनकी वजह से खुर्पाताल झील का पानी प्रदूषित होने के प्रति चिंतित हैं। क्योंकि इसी पानी से निकटवर्ती जोग्यूड़ा व सिल्मोड़िया आदि गांवों के जल स्रोतों से पेयजल लिया जाता है। इस बारे में क्षेत्रीय राज्य आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल गत दिनों जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से भी मिल चुका है। प्रशासन को इस ओर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story