देवराड़ा के ग्रामीणों ने लोकसभा उम्मीदवारों को गांव के अंदर न घुसने की दी चेतावनी

देवराड़ा के ग्रामीणों ने लोकसभा उम्मीदवारों को गांव के अंदर न घुसने की दी चेतावनी
WhatsApp Channel Join Now
देवराड़ा के ग्रामीणों ने लोकसभा उम्मीदवारों को गांव के अंदर न घुसने की दी चेतावनी


गोपेश्वर, 03 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के नगर पंचायत थराली के देवराड़ा वार्ड के लोगों ने चुनाव के दौरान किसी भी लोकसभा उम्मीदवार को अपने गांव के अंदर न घुसने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने गांव के सभी रास्तों पर गांव नहीं तो वोट नहीं के बोर्ड लगाकर पहरेदारी करने लग गए हैं, ताकि चुनाव प्रचार के लिए किसी भी दल का उम्मीदवार गांव में प्रवेश न कर सके।

नगर पंचायत थराली के देवराड़ा वार्ड के निवासी एक लंबे समय से देवराड़ा वार्ड को नगर पंचायत से हटाकर पुनः ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग करते आ रहे है। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार के साथ ही किसी भी दल के उम्मीदवार को गांव में प्रवेश नहीं करने देने के लिए गांव के रास्तों में पहरा दे रहे हैं।

स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह रावत, अब्बल सिंह गुसांई, लाल सिंह गुसांई, पप्पू बाबा जनधारी, पूर्व पार्षद सीमा देवी, महिला मंडल अध्यक्ष गौरा देवी आदि का कहना है कि बताया लंबे समय से ग्रामीण नगर पंचायत में सम्मिलित होने का विरोध कर रहे थे, लेकिन उन्हें जबरन नगर पंचायत में सम्मिलित किया गया। जिस कारण लोगों को मनरेगा जैसे रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। नगर पंचायत बनने के बाद गांव की स्थिति बद से बदतर हो गई है।

शहरी विभाग की ओर से कृषि प्रधान गांव में कई प्रकार के टैक्स लगाए जा रहे हैं। गांव में जो भी कार्य किया जा रहे हैं। वह ठेकेदारों की ओर से किए जा रहे हैं। जिस कारण ग्रामीण पुनः ग्राम पंचायत में सम्मिलित किए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है अगर लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्रामीणों की बात नहीं सुनी जाती है, तो वे लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

इधर, उप जिलाधिकारी थराली अबरार अहमद ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। ग्रामीणों से वार्ता कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story