पतंजलि योगग्राम के बाहर शव रखकर ग्रामीणों ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
पतंजलि योगग्राम के बाहर शव रखकर ग्रामीणों ने दिया धरना


पतंजलि योगग्राम के बाहर शव रखकर ग्रामीणों ने दिया धरना


हरिद्वार, 26 सितंबर (हि.स.)। धनौरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को पतंजलि योगग्राम के बाहर एक युवक का शव रखकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उक्त युवक पिछले दिनों योग ग्राम की बस से धनोरी मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।

पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती युवक अमित उम्र 35 वर्ष निवासी औरंगाबाद की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर पतंजलि योग ग्राम पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले तो पतंजलि योग ग्राम प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि वह घायल के इलाज का सारा खर्च उठाएंगे लेकिन बाद में प्रबंधन ने इलाज से अपना पल्ला झाड़ लिया जिससे अमित की मौत हो गई।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी थी। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि मृतक के परिजनों की योग ग्राम प्रबंधन से वार्ता करा दी गई है और परिजनों की सहमति के बाद युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बल प्रयोग कर मृतक के शव को उठाकर ले गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story