सड़क को लेकर हरीनगर-लेटाल के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क को लेकर हरीनगर-लेटाल के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
सड़क को लेकर हरीनगर-लेटाल के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


गोपेश्वर, 15 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के हरिनगर लेटाल गांव के ग्रामीणों ने लेटाल गांव में सड़क सुविधा नहीं होने पर तहसील कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा हैं।

ग्राम प्रधान लेटाल सरोजनी देवी, पूर्व प्रधान दान सिंह करमियाल ने कहा कि ग्रामीण पिछले 20 सालों से हरिनगर लेटाल गांव को सड़क से जोड़ने की मांग करते आ रहे है। लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि लोनिवि की ओर से सड़क निर्माण के लिए सर्वे तो किया गया लेकिन उसके बाद आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गयी। हर बार ग्रामीणों को कोरे आश्वासनों को झुनझुना थमा दिया जा रहा है। मुख्य सड़क मार्ग गांव से तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है जिससे ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा की सामग्री को पीठ पर लाद कर पैदल गांव तक पहुंचना पड़ रहा है। सड़क मार्ग के अभाव में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण की कार्रवाई अमल में नहीं लायी जाती है तो ग्रामीणों को लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करने को विवश होना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story