बंग्लों की कांडी के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

बंग्लों की कांडी के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
बंग्लों की कांडी के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन


- बंग्लों की कांडी को नगर पंचायत न बनाने की ग्रामीण कर रहे मांग

नई टिहरी, 17 नवंबर (हि.स.)। ग्राम बंग्लो की कांडी के दर्जनों ग्रामीणों ने कैंपटीफाल को नगर पंचायत बनाने का विरोध विरोध करते हुए कैंपटी में विरोध प्रदर्शन किया। बंग्लों की कांडी को नगर पंचायत में शामिल करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

शुक्रवार को बंग्लों की कांडी के ग्रामीणों ने कैंपटी फाल में एकत्र होकर गांव को नगर पंचायत बनाने का जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी मांग है कि बंग्लों की कांडी को किसी भी हाल में नगर पंचायत न बनाया जाये न ही नगर पंचायत में शामिल किया जाये लेकिन उसके बाद भी कैबिनेट में इस बाबत प्रस्ताव लाया गया है। इससे ग्रामीणों में तीखा रोष है।

ग्रामीणों का कहना है कि बंग्लों की कांडी पंचायत राज व्यवस्था में खुश है। गांव में हर छोटे-बड़े फैसले को आपस में बैठकर निपटा लिया जाता है जबकि नगर पंचायत में शामिल होने के बाद ग्रामीणों की समस्याएं गौण हो जायेंगी। तब गांव का विकास उस तरह से नहीं हो पायेगा, जिस तरह से ग्रामीण चाहते हैं। इसलिए नगर पंचायत में बंग्लों की कांडी को किसी भी नगर पंचायत बनाकर उसमें शामिल न किया जाये। यदि ऐसा जबरन किया गया तो उग्र आंदोलन भी किया जायेगा।

इस मौके पर गांव के प्रधान सुंदर सिंह सहित राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, श्याम सुंदर मैथिल, करण सिंह, सोबन सिंह रावत, दिनेश सेमवाल, धर्मेंद्र पंवार, भरत सिंह रावत, मंजित रावत, प्रदीप नौटियाल, अशोक नौटियाल, अर्जुन सिंह, कैलाश रावत, नरेंद्र सेमवाल, रमेश रावत, सुमन, विजय सिंह, गौतम, आशीष, रोहित, विपिन, अंकित सहित दर्जनों मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//दधिबल

Share this story