मवाल्ठा गांव को विस्थापित की मांग को लेकर शिष्ठमंडल से मिला जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now

गोपेश्वर, 24 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ग्राम पंचायत कौंज पोथनी के अनुसूचित जाति के तोक गांव मवाल्ठा को विस्थापित किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का एक शिष्ठमंडल जिलाधिकारी से मिला।

मवाल्ठा गांव के आपदा प्रभावित जसपाल लाल, दिनेश लाल, नरेंद्र लाल का कहना है कि बीते वर्ष 13 अगस्त को भारी वर्षा के कारण उनके गांव के उपर भूस्खलन के कारण उनका पूरा तोक गांव प्रभावित हो गया था। इस गांव में निवासरत अनुसूचित जाति के 14 परिवार है जो इस आपदा से पूरी तरह से प्रभावित हुए है। वर्तमान समय में गांव की स्थिति इतनी दयनीय है कि हल्की बरसात में भी ग्रामीण डर के माहौल बना रहता है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार प्रशासन से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। उनहोंने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उनके गांव को विस्थापित किया जाए ताकि उनके परिवार की रक्षा हो सके। ज्ञापन देने वालों में कल्पेंद्र कुमार, दुल्ली लाल, वीरेंद्र लाल, रघुवीर लाल, विक्रम वीर, सुनील लाल, राजेंद्र लाल, जितेंद लाल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story