हरिशंकर-चोपड़ा मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन
गोपेश्वर, 29 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत के हरिशंकर-चोपड़ा मोटर मार्ग की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्वीकृति न मिलने से गुस्साये ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
क्षेत्र के ग्रामीण संतोष चैधरी, कुंवर सिंह चौधरी ने कहा हरिशंकर-चोपड़ा मोटर मार्ग जिसकी लंबाई चार किलोमीटर है को तीन मुख्यमंत्रियों की घोषणा के बाद भी अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है जबकि ग्रामीण लगातार शासन-प्रशासन से पत्राचार करते आ रहे हैं। सड़क की स्वीकृति न मिलने से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि चोपड़ा, किमगैर, नखोलियाणा, चरकोटी, खडकी, क्षेत्रपाल, धार, गोदी, पोखरी के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। सड़क की स्वीकृति नहीं मिली तो सभी गांव के लोग ने लोकसभा और निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में कुंवर सिंह चैधरी, सिताब सिंह, संतोष चौधरी, मयंक वैष्णव, महिंधर पन्त, मंदोदरी पन्त, राजेंद्र कोटियाल, संतोष टम्टा, मधुसूदन चौधरी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।