कोटेडा गांव की सड़क निर्माण में बाधाएं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
कोटेडा गांव की सड़क निर्माण में बाधाएं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


कोटेडा गांव की सड़क निर्माण में बाधाएं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


गोपेश्वर, 25 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकासखंड के कोटेडा गांव के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण और पेड़ों की कटाई करवाने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण हरेंद्र सिंह और गंगा सिंह ने बताया कि बोरागाड़-चौड़ मोटर मार्ग से कोटेडा गांव के लिए तीन किलोमीटर सड़क स्वीकृत हो चुकी है, जिसके लिए धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद पीएमजीएसवाई द्वारा ठेकेदार को कार्य शुरू करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन समरेखण को लेकर कुछ लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क कटिंग के लिए लगाए गए पिलर उखाड़कर नष्ट कर दिए गए हैं, जिससे ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहा है। साथ ही सड़क निर्माण के मार्ग में आ रहे पेड़ों की कटाई के लिए अब तक वन विभाग से अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क निर्माण जल्द शुरू करवाया जाए और पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story