सैंजी लगा मैकोट-बैमरू मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों जिला प्रशासन से की मांग
गोपेश्वर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के सैंजी लगा मैकोट-बैमरू मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं होता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ग्रामीण प्रताप सिंह सनवाल, राकेश सिंह का कहना है कि बीते 22 दिसम्बर को भी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा था जिसमें सैंजी लगा मैकोट-बैमरू मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शुरू करवाये जाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्म पहल नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। डीएम को ज्ञापन देने वालों में प्रताप सिंह सनवाल, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, महादेव भट्ट आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।