ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात, चोरी का माल बरामद करवाने की मांग की

ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात, चोरी का माल बरामद करवाने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणों ने डीएम से की मुलाकात, चोरी का माल बरामद करवाने की मांग की


नई टिहरी, 15 दिसंबर (हि.स.)। चंबा क्षेत्र में बीते कई महीनों में हुई चोरियों के आरोपित पकड़े जाने के बाद भी चोरी की नकदी व आभूषण नहीं मिलने से ग्रामीण खफा हैं। ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर चोरी के माल का भी खुलासा करवाने की मांग की है। पुलिस पर माल बरामदगी में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। डीएम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिया है।

चंबा क्षेत्र के गांवों में बीते महीनों हुई लाखों की चोरी की घटनाओं का पुलिस ने भले ही खुलासा करने का दावा करते हुए एक महिला व उसके पति को पकड़ा है। लेकिन, ग्रामीण पुलिस की इस कार्रवाई को अपर्याप्त मान रहे हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात की।

28 अगस्त को लगभग 20 लाख रुपये की चोरी का शिकार हुए दिखोल गांव के राजपाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ डीएम को बताया कि उनके 20 लाख के जेवर व 5 हजार नकद चोरी हुए हैं। लेकिन पुलिस ने पकड़े गये चोरों से मात्र एक नथ, एक जोड़ी कंगन व एक जोड़ी पायल ही बरामद की है। इससे उनके माल की भरपाई नहीं हो रही है। इसी तरह से एसआरटीसी कॉलोनी के महिपाल, थान गांव के सुरेश, ठेलारी के संजय रावत, हड़म तल्ला के मनमोहन कोठारी, ब्लाक रोड़ चंबा की बीना रावत, बुडोगी के रविंद्र चौहान और बटखेम के भवानी दत्त के घरों पर भी चोरियां हुई हैं। इन्होंने ने भी पुलिस से माल बरामद करवाने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story