ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं


चंपावत, 05 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के विकासखंड पाटी के जोगा बसान के ग्राम प्रधान पुष्कर राम और जगदीश सिंह-उप प्रधान के संयुक्त नेतृत्व में बटुलिया गांव में तीन गांवों के लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि वह लगातार गरसाड़ी- जोगा बसान- बटुलिया-पारस सड़क की मांग कर रहे हैं, सड़क सुविधा न होने से ग्रामीणों को पाटी तहसील मुख्यालय आने के लिए 13 किलोमीटर पैदल रास्तों को पार कर आना पड़ता है। सड़क न होने से बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को डोली में ले जाने की मजबूरी है। सड़क बनने से रमक, मंगललेख, कांडा, ककरौली, कलौन, रिखोली, ढोलीगांव, पारस, बटुलिया, बसान की करीब चार हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। सड़क के कार्य में प्रगति नहीं होने पर वे लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story