सीएचसी बेलेश्वर में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन शुरू

सीएचसी बेलेश्वर में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन शुरू
WhatsApp Channel Join Now
सीएचसी बेलेश्वर में डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन शुरू


नई टिहरी, 01 मार्च (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में चिकित्सकों सहित अन्य स्टॉफ की नियुक्ति को लेकर स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्र में जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। लोगों ने मांगों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को बालगंगा वरिष्ठ नागरिक समिति एवं स्वास्थ्य समन्वय समिति के तत्वाधान में क्षेत्र के लोग बेलेश्वर पहुंचे, जहां अस्पताल के मुख्य गेट पर लोगों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। इससे पूर्व अस्पताल से आधे किमी की दूरी पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में जुटे सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने ढोल दमांऊ के साथ जुलूस निकालते हुए अस्पताल में चिकित्सकों व टेक्निकल स्टॉफ की नियुक्ति की मांग की।

स्वास्थ्य समन्वय समिति की अध्यक्ष व पूर्व नपं अध्यक्ष चमियाला ममता पंवार व वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल ने कहा कि बीते एक वर्ष पूर्व पीपीपी मोड से हटने के बाद अस्पताल में स्वीकृत 10 चिकित्सकों के सापेक्ष मात्र एक फिजिशियन तैनात है। क्षेत्र की जनता तभी से अस्पताल में डॉक्टरों एवं एक्सरे, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की नियुक्ति की मांग करती आ रही है। इस संबंध में जनवरी माह में डीएम मयूर दीक्षित को भी ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र डॉक्टरों की तैनाती का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र की जनता को आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो, वह आमरण अनशन को भी बाध्य होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story