नगर निगम ऋषिकेश में 18 विभागों ने विभिन्न स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
ऋषिकेश, 20 फरवरी (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश में 18 विभागों ने विभिन्न स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया।इस दौरान उपस्थित लोगों को स्वच्छता, मतदान किए जाने की शपथ भी दिलाई गई।
मंगलवार को नगर निगम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ नगर निगम के मुख्य आयुक्त शैलेंद्र नेगी के संचालन में निगम की पूर्व महापौर अनीता ममगांई, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला,नीरजा गोयल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र रमोला, डीएस गुंसाई, जितेंद्र अग्रवाल ने किया।
इस दौरान नगर निगम में लगे, सभी विभागों के स्टॉल में विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर सौरभ मैठानी, विवेक नौटियाल एवं टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरानविभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल , होटल एसोसिएशन, धर्मशाला एवं आश्रम संगठन, टैक्सी एवं यातायात संगठन, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्कूली छात्र-छात्राओं आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।