विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजकों को किया सम्मानित
ऋषिकेश, 20 दिसंबर (हि.स.)। सांगठनिक जिला ऋषिकेश के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विधानसभा संयोजक मनोज ध्यानी और उनके सहयोगी संयोजकों का सफल एवं भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सम्मान किया गया। जैसा की मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा का ऋषिकेश विधानसभा में बहुत ही सुंदर आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 16 कार्यक्रम ग्रामीण में एवं चार कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों के लिए संगठन की ओर से संयोजक नियुक्त किए गए थे। जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी को विधानसभा संयोजक नियुक्त किया गया था। साथ ही पूरे ऋषिकेश जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र एवं मंडलों में संयोजक नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। सभी संयोजकों को जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा एवं जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने पुष्पमाला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।
इस उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष राणा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है, कि किसी भी कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाए l इससे उनके मनोबल में बढ़ोतरी होगी नई ऊर्जा का संचार होगा और आने वाले लोकसभा के चुनाव में वह पूरी शक्ति और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे l
इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट मंडल अध्यक्ष सुमित पवार ,सुरेंद्र सिंह ,गणेश रावत, दिनेश पयाल, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, रीना रागढ़, राजेश जुगलान, सागर गिरी, निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता ,अनीता प्रधान , रोहित नौटियाल, सतपाल राणा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।