विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गोपेश्वर पहुंचने पर हुआ स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गोपेश्वर पहुंचने पर हुआ स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गोपेश्वर पहुंचने पर हुआ स्वागत


गोपेश्वर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर जन समुदाय को केंद्र तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि भाजपा की स्थापना ही अंत्योदय प्रयत्न के लिए हुई है। इसीलिए जब-जब भाजपा की सरकार बनती है तो गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं से समाज के पिछड़े, शोषित वर्ग एवं वंचित वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story