डा. विजय इमर्जिंग यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित

डा. विजय इमर्जिंग यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
डा. विजय इमर्जिंग यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित




हरिद्वार,16 मार्च (हि.स.)। डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार के पर्यावरण विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विजय शर्मा को इंडियन एकेडमी ऑफ एनवायरमेंटल साइंसेज ने गंगा और पर्यावरण पर किए गए शोध कार्यों के लिए इमर्जिंग यंग साइंटिस्ट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है।

डा. विजय शर्मा को पूर्व में भी उत्तराखंड गौरव सम्मान, हरिद्वार गौरव सम्मान, पर्यावरणविद ऑफ द ईयर अवार्ड जैसे अनेकों पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका हैं। डा. शर्मा को इस सम्मान से सम्मानित होने पर एस एमजेएन पीजी कॉलेज के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी, प्राचार्य, प्रो. सुनील कुमार बत्रा, डा.संजय माहेश्वरी और सम्पूर्ण कॉलेज परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story