उत्तराखंड के विद्या भारती के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज खेलों की प्रतियोगिता का आगाज
नैनीताल, 07 अगस्त (हि.स.)। पार्वती प्रेमा जगाती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती विहार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखंड के विद्यालयों की बैडमिंटन, वॉलीबॉल और शतरंज खेलों की प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड प्रांत की बालक वर्ग की अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 की कुल 48 और बालिका वर्ग में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं।
बॉलीबॉल के अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ग में प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल की टीम फाइनल में पहुंच गई है। बालिका बैडमिंटन में एसबीएम तारावती, काशीपुर का मुकाबला एसबीएम रानीपुर, हरिद्वार से फाइनल में होगा। अन्य वर्गों में आज नॉकआउट मैच हो रहे हैं, जबकि कल सभी के फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में सुमति, सुनील, चन्दन, नवीन, नीरज नौटियाल और दीपक निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन में प्रांतीय खेलकूद संयोजक रविन्द्र रावत, प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, विक्रांत चौधरी, अमित, आदित्य, मनोज सहित सभी टीमों के प्रभारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।