आईएसबीटी नाबालिग दुष्कर्म मामला : पीड़िता का बयान दर्ज, न्यायालय ने 22 अगस्त को आरोपितों को किया तलब

WhatsApp Channel Join Now
आईएसबीटी नाबालिग दुष्कर्म मामला : पीड़िता का बयान दर्ज, न्यायालय ने 22 अगस्त को आरोपितों को किया तलब


देहरादून, 21 अगस्त (हि.स.)। आईएसबीटी में हुई दुष्कर्म की घटना में बुधवार को पीड़ित नाबालिग के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। वहीं पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए न्यायालय ने 22 अगस्त को अभियुक्तों को तलब किया है।

आईएसबीटी में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में बुधवार को पीड़िता के राजकीय बालिका निकेतन में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए। अभियोग में पुलिस ने घटना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र करने के लिए न्यायालय में अभियुक्तों के पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। न्यायालय ने 22 अगस्त को अभियुक्तों को तलब किया है।

आईएसबीटी प्रांगण में बस के अंदर हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, चल रही एसआईटी जांच

12 अगस्त की देर रात दिल्ली से देहरादून पहुंची नाबालिग के साथ पांच आरोपितों ने आईएसबीटी प्रांगण में बस के अंदर सामूहिक दुष्कर्म किया था। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की काउंसलिंग के बाद 17 अगस्त को यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। 18 अगस्त को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपित धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला (चालक), देवेंद्र निवासी चुड़ियाला, भगवानपुर हरिद्वार (परिचालक), रवि कुमार निवासी ग्राम सिला थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद (चालक), राजपाल राणा निवासी बंजारावाला ग्रांट थाना बुग्गावाला हरिद्वार (चालक) और राजेश कुमार सोनकर निवासी माजरा पटेलनगर (कैशियर) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट के समक्ष पेश किया, फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं मामले की एसआईटी जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story