शातिर आरोपित 10 लाख की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
शातिर आरोपित 10 लाख की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार


देहरादून, 06 नवंबर (हि.स.)। बंद घरों में चोरी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लगभग 10 लाख की ज्वैलरी बरामद की गयी है।

आरोपित पूर्व में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न थानों से चोरी व नकबजनी की अलग-अलग घटनाओं में जेल जा चुका है जो कुछ समय पूर्व ही सजा काटकर जेल से बाहर आया था। मामले में आरोपित का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को घटना में शामिल होना पाया और बीती शाम सूचना के आधार पर विकासनगर क्षेत्र में कुल्हाल से धौलातप्पड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर बाइक सवार दो लोगों को रोका तो उनमें से एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि एक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में अपना नाम बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश बताया। फरार व्यक्ति का नाम जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व. करनैल सिंह निवासी कस्बा व थाना शहजादपुर जिला नारायणगढ़ हरियाणा हाल निवासी अजीवाला बस्ती थाना पांवटा साहिब जिला सिरमोर हिमाचल प्रदेश बताया।

तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर आरोपित ने उक्त ज्वैलरी को सेलाकुई तथा कोतवाली नगर में बन्द घरों से चोरी करना बताया गया। उसने बताया कि वह अपनी बुआ के लड़के जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर बदं घरों में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देता है। घटनाओं को अंजाम देने से पूर्व वह बंद घरों की भली-भांति रेकी करते हैं। इसके बाद मौका देखकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।

वह पूर्व में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थानों से चोरी व नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है। हिमाचल में पूर्व में की गई चोरी व नकबजनी की घटनाओं में उसे वर्ष 2021 में सजा हुई थी। जिसमें वह 23 अगस्त 2023 को ही सजा काटकर नाहन जेल सिरमौर से छूटा था। जेल से छूटने के बाद आरोपित अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर व थाना सेलाकुई क्षेत्र में दो नकबजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।

वह चोरी की गई ज्वैलरी को आरोपित अपने साथी जितेन्द्र शर्मा के साथ बेचने के लिए सहारनपुर जा रहा था, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। बरामद ज्वैलरी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है।

गौरतलब है कि बीती 29 अक्टूबर को सुरेन्दर सिंह रावत पुत्र बुद्दी सिंह निवासी तिलक विहार निगम रोड द्वारा थाना सेलाकुई में तहरीर देकर बताया गया था कि 25 अक्टूबर को वह कुछ दिनों के लिये अपनी रिश्तेदारी में गये थे, जब वापस आये तो पता चला कि चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अन्दर रखा सामान, ज्वैलरी चोरी कर ली गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story