बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ने संस्कृत महाविद्यालय मंडल निरीक्षण कर दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश

बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ने संस्कृत महाविद्यालय मंडल निरीक्षण कर दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ने संस्कृत महाविद्यालय मंडल निरीक्षण कर दिए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश


गोपेश्वर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बुधवार को मंदिर समिति के अधीनस्थ आनेवाले श्री 1008 स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय मंडल, चमोली का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था, छात्रावास, विद्यालय कार्यालय, विद्यालय परिसर मैदान, पुस्तकालय, भोजनालय आदि व्यवस्थाओं को देखा तथा प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया कि विद्यालय भवन के आगे की तरफ कटाव हो रहा है तथा छोटा नाला बह रहा है जहां सुरक्षा दीवार बनाने तथा छात्रावास भवन की छत से हो रहे पानी के रिसाव को रोकने तथा विद्यालय की बाउंड्री वाॅल के लिए बजट प्रावधान के लिए मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखेंगे तथा बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने संस्कृत महाविद्यालय में घटती हुई छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि संस्कृत शिक्षा के उन्नयन के लिए मंदिर समिति की ओर से संस्कृत महाविद्यालयों का संचालन किया जाता है जिनमें संस्कृत महाविद्यालय मंडल कई दशकों से आवासीय विद्यालय के रूप में संचालित हो रहा है।

निरीक्षण के दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार के अलावा दशोली ब्लाक के पूर्व प्रमुख भगत सिंह बिष्ट तथा संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य जनार्दन प्रसाद नौटियाल एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story