एमडीडीए उपाध्यक्ष ने शहर में पौधरोपण कार्यों का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने शहर में पौधरोपण कार्यों का किया निरीक्षण


एमडीडीए उपाध्यक्ष ने शहर में पौधरोपण कार्यों का किया निरीक्षण


-उद्यान विभाग के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

देहरादून, 20 अगस्त (हि.स.)। मसूरी-देहरादून (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारीे सबसे पहले हरिद्वार बायपास रोड पर पहुंचे। जहां उन्होंने सड़क किनारे चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस पर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधों को लगाया जाए। इसके बाद हरिद्वार रोड और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के नजदीक भी यहां चल रहे पौधरोपण कार्यों का निरीक्षण किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष देहरादून में मई-जून के माह में तापमान काफी ज्यादा रहा। ऐसे में जरूरत है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं। उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा अधिक से अधिक फोकस ग्रीन कवर बढ़ाने पर होना चाहिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story