दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का कार्यकाल तीन वर्ष बढ़ा
देहरादून, 10 जून (हि.स.)। दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का कार्यकाल अब अगले तीन वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल का कार्यकाल 18 जनवरी यानी आज पूरा हो रहा था। नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया तथा शासन से तत्संबंधी कोई प्रस्ताव न मिलने की स्थिति में कुलाधिपति ले.ज. गुरमीत सिंह ने स्थापित व्यवस्थाओं के तहत कुलपति का कार्यकाल छह माह बढ़ा दिया था।
प्रो. सुरेखा डंगवाल 10 जून 2024 से अगले तीन वर्ष अथवा नए कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो तक कुलपति के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों को निर्वाहन उन्हीं शर्तों पर करती रहेंगी जिन पर विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।