महंत कृष्णागिरी ने साझा किए राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुभव

महंत कृष्णागिरी ने साझा किए राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुभव
WhatsApp Channel Join Now
महंत कृष्णागिरी ने साझा किए राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुभव


महंत कृष्णागिरी ने साझा किए राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अनुभव


देहरादून, 23 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटे महंत कृष्णागिरी ने अपने अयोध्या के अनुभव सभी कार्यकर्ताओं से साझा किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने जोरदार भव्य स्वागत किया। घंटाघर पलटन बाजार से ढोल बाजे पर राम भजन गाते हुए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता जंगम शिवालय पहुंचे।

महंत महामंडलेश्वर कृष्णागिरी ने अपने ने बताया वहां सभी की उपस्थिति अत्यंत भावुक थी। राम मंदिर का पवित्र सपना और उसके साकार होने के संकल्प के साथ वहां अनेक बड़े-बड़े संत आंखों में खुशी के अश्रु लेकर बैठे हुए थे, यह अद्भुत क्षण था। यह यात्रा अत्यंत गौरवशाली रही। इसमें ऐसे महंत, महान संतों से मिलना हुआ, जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के निमार्ण संकल्प को लेकर निराहार रहकर मात्र जल पर अपने जीवन को जीवित रखा। यह सुनने में आश्चर्यजनक है, लेकिन सत्य है और उन संत की आयु 104 वर्ष होना यह भी राम भक्ति का सबसे अनूठा उदाहरण है। उन्होंने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कई विषय को कार्यकर्ताओं से साझा किया।

कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता सहमंत्री विशाल चौधरी, महंत रवि गिरि महाराज, विकास वर्मा भगवा, हनुमत सेवा समिति अध्यक्ष संदीप वाधवा, आशीष बलूनी,विजय गुप्ता, राधे गुप्ता, मिडिया प्रभारी राजेश सोमवंशी,सोनू गुप्ता, महेश डोरा, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story