विहिप, बजरंग दल ने मनाया नववर्ष
देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मानस मंदिर कार्यालय में नव संवत्सर 2081का स्वागत कर देश की उन्नति , प्रगति की कामना से हवन, पूजन व मन्त्रोच्चारण किया गया।
मंगलवार को बकरालवाला स्थित मानस मंदिर कार्यालय मे विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मठ मंदिर प्रमुख सुभाष जोशी के सानिध्य में अनुष्ठान पूजा हवन किया गया, जिसमें उन्होंने नव संवत्सर के आगमन के वैज्ञानिक तथ्य और राशियों पर उसका प्रभाव और क्यों नववर्ष अप्रैल में मनाया जाता है। इन सब विषयों की जानकारी देते हुए देश की विकास उन्नति संगठन की संगठनात्मक कार्यों की गुणवत्ता के लिए हवन किया गया। उन्होंने बताया की यह तथ्य केवल तिथि का नहीं है, यह इस धरा को संस्कृति , रीति-रिवाज , परम्परा , जलवायु आदि का है।
उन्होंने बताया चैत्र प्रतिपदा ही नव वर्ष क्यों यह उत्तर भारतीय संस्कृति, जलवायु और विज्ञान में छिपा हुआ है, इसी दिन त्रेता युग में श्रीराम और द्वापर युग में युधिष्ठिर का राज्याभिषेक हुआ। सृजन की रचना हुई जो आज 1 अरब 97 करोड़ 29 लाख, 40 हजार, 126 वर्ष है, जो ब्रह्म पुराण में विदित है । चैत्रे मासि जगद्ब्रह्मा ससर्ज प्रथम अहनि, शुक्ल पक्षे समग्रे तु सदा सूर्योदये सति ब्रह्म पुराण में वर्णित है कि चैत्र मास के प्रथम सूर्योदय पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। विष्णु जी का प्रथम अवतार आज ही हुआ, महर्षि गौतम झूलेलाल जयंती, आर्य समाज का स्थापना दिवस और गुरु अंगद का अवतरण दिवस है।
आज के दिन वसंत का वैभव है, न भारी गर्मी है। इस समय शीतकाल की शीतलता और गर्मी की आहट का मध्यकाल बिंदु होता है। चारों हर रंग-बिरंगी छटा दिखाई देता है। इसी तरह इसे मधुमास या ऋतुराज कहा जाता है। आज ही के दिन आदि शक्ति की कृपा से ब्रह्मा जी सृष्टि के रचयिता बने, विष्णु पालनकर्ता और शिव संहारकर्ता। शास्त्रों के अनुसार जिस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि निर्माण कार्य की शुरुआत की थी, उस दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि थी। इसलिए संवत और नए साल की शुरुआत इसी दिन से मानी जाती है।
वक्त हवन पूजन कार्यक्रम में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, विभाग संगठन मंत्री अंकुर विभाग अध्यक्ष आलोक सिंह दक्षिणी महानगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता,मंत्री श्याम शर्मा, सेवा प्रमुख हरीश कोहली, सह मंत्री मनोज बिष्ट, प्रशांत पंडित, नरेंद्र चौहान संजीव बालियान,अभय, शुभम पांडे, सोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।