अवैध खनन करने पर वाहन सीज
नैनीताल, 22 दिसंबर (हि.स.)। जनपद की बेतालघाट पुलिस ने एक पिकअप वाहन को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतालघाट के थानाध्यक्ष महेश जोशी ने टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रेता-बजरी का अवैध खनन कर आपूर्ति करते हुए पकड़ा। वाहन का चालक इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। ऐसे में पुलिस ने वाहन को सीज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।