गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क किनारे नीचे पलटा वाहन, दो घायल
देहरादून, 03 सितंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी जनपद के हल्कूघाट के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित वाहन गंगोत्री राजमार्ग पर पलट गया और वाहन सड़क किनारे नीचे जा गिरा। इससे वाहन सवार दो लोग घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
उत्तरकाशी जनपद के भटवारी चौकी से सूचना मिली कि गंगोत्री राजमार्ग पर हल्कूघाट के पास एक चार पहिया वाहन सड़क पर पलट गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वाहन में दो लोग सवार थे। दोनों घायलों को टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायल व्यक्ति ग्राम मुखवा उत्तरकाशी के निवासी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।