बदरीनाथ हाइवे पर सड़क पर पलटा वाहन, तीन घायल

बदरीनाथ हाइवे पर सड़क पर पलटा वाहन, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ हाइवे पर सड़क पर पलटा वाहन, तीन घायल


गोपेश्वर, 19 मई (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पर शनिवार की रात्रि को चमोली से पीपलकोटी की ओर जाते हुए ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर ही पलट गया, जिससे वाहन में सवार 18 लोगों में तीन लोग घायल हो गये। उन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है।

रविवार को वर्चुअल थाना गोपेश्वर के अनुसार बदरीनाथ हाइवे पर पीपलकोटी से आगे टेंपो ट्रेवल संख्या यूके 15पीए 4567 चमोली से पीपलकोटी की ओर जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर कोतवाली चमोली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तो पता चला कि चमोली से दो सौ मीटर पीपलकोटी की ओर एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया है। वाहन में कुल 18 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों मामूली चोंटे आयी हैं। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पुलिस की ओर से घायलों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया और शेष यात्रियों के लिए वाहन की व्यवस्था कर उनके की ओर से पूर्व निर्धारित बुक किए गए होटल पीपलकोटी भेजा गया। चालक संजू पुत्र हरिचंद निवासी मंडी हिमाचल प्रदेश उम्र 47 वर्ष ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया था, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया। यात्रियों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे सभी केदारनाथ से बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। सभी यात्री गुजरात अहमदाबाद के रहने वाले है और दुर्घटना में चालक की कोई गलती नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story