लोखंडी के पास एक वाहन खाई में गिरा, चार लोग घायल
देहरादून, 23 मई (हि.स.)। चकराता से विकासनगर की ओर आते समय गुरुवार को चकराता मार्ग पर लोखंडी के पास एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसें में कार सवार सभी चार घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीआरएफ ने जनपद देहरादून-चकराता क्षेत्रान्तर्गत त्यूणी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर चलाया राहत व बचाव अभियान। पुलिस के अनुसार चकराता क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर लोखंडी के पास वाहन संख्या डीएल-8C एसी-6667 चकराता से विकासनगर की ओर आ रही थी। इसी दरम्यान वाहन अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उक्त वाहन में कुल 04 लोग सवार थे।
सूचना पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।टीम घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरु किया। लगभग 10 मीटर नीचे खाई में उतरकर सभी सवारों को स्थानीय लोगों की सहायता खाई से बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।
घायलों में 21 वर्षीय काजल शर्मा पुत्री अनंत शर्मा, निवासी देहरादून, 21 वर्षीय अमन शर्मा पुत्र जयप्रकाश शर्मा निवासी मेरठ, कार्तिक ममगई पुत्र सुभाष ममगई, निवासी दिल्ली और रिया थापा पुत्री सुजू थापा निवासी शिमला, हिमाचल प्रदेश।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।