प्राध्यापक के अपने पूर्व अवतार में कुलपति ने ली कक्षा

प्राध्यापक के अपने पूर्व अवतार में कुलपति ने ली कक्षा
WhatsApp Channel Join Now
प्राध्यापक के अपने पूर्व अवतार में कुलपति ने ली कक्षा


नैनीताल, 21 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह बिष्ट ने इमेरिट्स साइंटिस्ट प्रो. सीएस मथेला के साथ डीएसबी परिसर नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग के एमएससी के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की एक प्राध्यापक के रूप में विशेष व्याख्यान देते हुए कक्षा ली।

इस दौरान अपने पुराने अवतार में नजर आए कुलपति प्रोफेसर रावत ने विद्यार्थियों को कार्बनिक रसायन में ‘कार्बोकैटायन रिअरेंजमेंट’ विषय को पहले सेमस्टर के नए छात्र-छात्राओं के साथ विस्तार से रखा। उल्लेखनीय है कि कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर रावत दिल्ली विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के ही प्रोफेसर रहे हैं।

इसके अलावा एमएससी तीसरे सेमस्टर रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों को डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष और पूर्व पूर्व विज्ञान संकायाध्यक्ष रहे प्रोफेसर सीएस मथेला ने ‘हाइफनेटेड क्रोमेटोग्राफिक टेक्नीक्स’ विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और प्राकृतिक उत्पादों के निष्कर्षण (एक्सट्रेक्शन) और पृथक्करण (सेपेरेशन) को समझाया। दोनों के विशेष व्याख्यानों के बाद परिसर के विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे।

उन्होंने कहा कि दोनों ही विषय बहुत आसानी से समझ आए। ऐसे ही अगर कुलपति और वरिष्ठ प्रोफेसरों का मार्गदर्शन मिलता रहा तो सबके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इस दौरान एमएससी की छात्रा श्रेया जुकरिया ने दोनों को ऐपण से बना स्मृति चिह्न भेंट किया। कुलपति डीएस रावत व प्रोफेसर सीएस मथेला का स्वागत किया।

विज्ञान संकायाध्यक्ष व रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चित्रा पांडे ने इस विशेष व्याख्यान के लिये दोनों का स्वागत किया। कहा कि अपने विषय के प्रवीण लोगों का विद्यार्थियों के बीच आना और पढ़ाना उनके लिए कुछ नया सीखने का एक सुनहरा अवसर लेकर आएगा।

इस अवसर पर डीएसबी की परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, अधिष्ठाता कला प्रो. रजनीश पांडे, वाणिज्य डॉ. आरती पंत, विजुअल आर्ट्स प्रो. एमएस मावरी, विभागाध्यक्ष भूविज्ञान प्रो. पीके गोस्वामी, डॉ. दीपशिखा जोशी, आंचल अनेजा व डॉ. आकांक्षा रानी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story