कुलपति ने पदकवीर खिलाड़ियों को किया सम्मानित
-कहा खेल सिखाते हैं कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं होती
नैनीताल, 16 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने मंगलवार को सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में पिछले माह 26 से 30 मार्च तक देवांगगिरी कर्नाटक में आयोजित हुई 26वीं जूनियर चैंपियनशिप और ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 29 से 31 मार्च 2024 तक कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज कुरुक्षेत्र हरियाणा में 14वीं सीनियर महिला एवं पुरुष ड्रॉप रो बाल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति प्रो.दीवान रावत ने सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नागेंद्र शर्मा ने बताया कि बताया कि सेपक टाकरा तथा ड्रॉप रो बाल खेल में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सेपक टाकरा में उत्तराखंड बालक वर्ग के डबल इवेंट में तेजस्वी कुमार, शिवम् नेगी तथा शुभ श्रीवास्तव ने रजत पदक, महिला एवम पुरुष ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में महिला वर्ग के सिंगल इवेंट में निशु रावत ने स्वर्ण डबल इवेंट में भावना जोशी, प्रियांशी रावत, अंजलि रावत व तान्या ने स्वर्ण, चैलेंजिंग इवेंट में वैशाली पांडे, श्वेता भाकुनी, पायल दानू व कशिश शर्मा ने स्वर्ण, मिक्स डबल इवेंट में अंकिता रमोला, श्रुति हालसी, राजा बाबू, सचिन पांडे ने स्वर्ण, सुपर इवेंट में रजत, पुरुष वर्ग के सिंगल इवेंट में अजय ने स्वर्ण तथा चैलेंजिंग इवेंट में योगेश पांडे, मयंक सुंदरियाल, सुमित मेहता व पवन बिष्ट ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.दीवान रावत ने समस्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और क्रीडा अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेल में अपनी उपलब्धियों से लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि खेल हमें सिखाते हैं कि उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं है और हमें अपनी पूरी ताकत से उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रयास करते रहना चैहिए।
इस अवसर पर उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, प्रो.ललित तिवारी, डॉ.संतोष कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।