प्रकृति से जुड़ने का प्रयास है वसंतोत्सव : मुख्यमंत्री धामी
देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) से भेंट कर उन्हें वसंतोत्सव की शुभकामना दी।
मुख्यमंत्री ने राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव का अवलोकन किया और आकर्षक पुष्प प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रकृति से जुड़ने का सार्थक प्रयास बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न प्रकार के पुष्पों के लिए भी उत्तराखंड की पहचान रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रजाति के पुष्पों का सौंदर्य मानसिक शांति के साथ पर्यावरण की स्वच्छता का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग की भी सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।