वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल का प्रांगण नन्हे मुन्ने बच्चों की निर्मित आर्ट, क्राफ्ट की कृतियों से जगमगा उठा

वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल का प्रांगण नन्हे मुन्ने बच्चों की निर्मित आर्ट, क्राफ्ट की कृतियों से जगमगा उठा
WhatsApp Channel Join Now
वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल का प्रांगण नन्हे मुन्ने बच्चों की निर्मित आर्ट, क्राफ्ट की कृतियों से जगमगा उठा


ऋषिकेश, 27 दिसंबर (हि.स.)। योगेंद्र पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल का प्रांगण नन्हे मुन्ने बच्चों ने निर्मित विभिन्न आर्ट व क्राफ्ट की कृतियों से जगमगा उठा।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. रजनीश कुमार अरोड़ा न्यूरो सर्जन, एम्स ऋषिकेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मीता चटर्जी ने बताया कि यह सभी चित्र नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी. व कक्षा 1 के बच्चों ने घर में बेकार पड़ी, वस्तुओं से आकर्षक वस्तुएं बनाकर हमें सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम उन का प्रयोग इस प्रकार क्यों नही कर पाते?

कक्षा 2 व 3 के बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतों के भोजन प्रस्तुत कर ’अनेकता में एकता’ का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया। उत्तराखण्ड ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल , गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र आदि के स्वादिष्ट भोजन का आनन्द हमें एक ही जगह पर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 3, 4 व 5 के बच्चों ने चन्द्रयान के बारे में रोचक जानकारी दी जो सबके आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा।

कक्षा 3, 4 के बच्चों ने शानदार योगा का प्रर्दशन कर लोगों को योग के विभिन्न आसन जैसे- चक्रासन, बालासन, त्रिकोणासन, विक्षासन आदि के महत्व के बारे में बताकर उनको उनकेे स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।

निसन्देह इस पूरे कार्यक्रम में जितना प्रयास विद्यालय की अध्यापिकाओं ने किया उतना ही अथक प्रयास अभिभावकों का भी था जिस पर हम सभी को गर्व है।

इस प्रदशनी में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता चटर्जी सहित विद्यालय की सभी अध्यापिकाए, अलका गुप्ता, सुधालिका भारद्वाज, नैन्सी भारद्वाज, ईषा तोमर, शील्पा व्यास, संगीता तिवारी, गीता शर्मा, अयुषी शर्मा, पारूल, कृष्णा राजवंशीाी, सुखदेव शर्मा आदि उपस्थित थे।

इस प्रदशनी में सम्मानित अतिथि अर्चना सिंह, डा. उत्तम कुमार, डा. प्रदीप कुमार मीणा, बलराम ओमर, डा. मीनशा शाह, दीलीप अग्रवाल, दुर्गा नोटियाल, रवीष गोयल, आदि भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story