विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय तलवाड़ी में आयोजित हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं
गोपेश्वर, 28 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के तलवाड़ी महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
महाविद्यालय में आयोजित मॉडल निर्माण प्रतियोगिता में भावना पुरोहित प्रथम, रिया मौर्य द्वितीय, चन्द्रा तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम, पल्लवी और वंदना संयुक्त रूप से द्वितीय तथा प्रेरणा तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जेसी बोस हाउस के प्रेरणा, मीनाक्षी एवं दिव्या प्रथम और जेवी नर्लीकर हाउस के सचिन, भूमिका, नंदन रनर अप रहे। विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के प्राचार्य अजय घिल्डियाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, डॉ. प्रतिभा आर्य, शंकर राम, डॉ. ललित जोशी, डॉ. पुष्पा रानी, डॉ. निशा ढौंडियाल डॉ. कुलदीप जोशी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।