पोषण मेले में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
- गोद भराई, अन्नप्राशन, बेवी शो आदि का आयोजन
हरिद्वार, 28 सितंबर (हि.स.)। निर्मला छावनी के वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में पोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों की गोद भराई, अन्नप्राशन एवं बेबी शो के साथ पोस्टर प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से लाभार्थियों को पोषण संबंधी जागरूकता प्रदान की गई। आयोजन में किशोरियों को स्वच्छता एवं पोषण के प्रति जागरूक किया गया। आशिहारा कराटे के हेड अमित सर द्वारा सभी किशोरियों को आत्मरक्षा के बारे में बताकर उन्हें आत्मरक्षा के गुर सिखाये गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना चतुर्वेदी, पार्षद विनीत जौली उपस्थित रहे। सुपरवाइजर रिचा गर्ग एवं भूपतवाला क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण मेले आयोजन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।