अंडर 19 ताइक्वांडो में वंशिका चौहान राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी

अंडर 19 ताइक्वांडो में वंशिका चौहान राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी
WhatsApp Channel Join Now
अंडर 19 ताइक्वांडो में वंशिका चौहान राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगी


हरिद्वार, 14 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ 2023 के 17वें एवं अंतिम दिवस में अण्डर 19 आयुवर्ग (बालक-बालिका) में ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंडर19 वर्ग में वंशिका चौहान का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

आज आयोजित मैचों के परिणाम- अण्डर-17 बालिका वर्ग में 42 से 44 किग्रा में अनीशा भण्डारी प्रथम, पूर्वा द्वितीय, पिंकी एवं आरजू तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 46 से 49 किग्रा में सलोनी प्रथम, हिमानी द्वितीय एवं खुशी तृतीय स्थान पर रही। भार वर्ग 49 से 52 किग्रा में निकुंज प्रथम, शुभा द्वितीय एवं सिमरन तृतीय स्थान पर रही। अण्डर 19 बालक वर्ग में भार वर्ग 50 से 54 किग्रा में मो. जाकिर प्रथम, अनुराग द्वितीय एवं सुमित तृतीय स्थान पर रहे। भार वर्ग 80 से 87 किग्रा में प्रणव सिंह नेगी प्रथम एवं प्रांजल तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। अण्डर 19 बालिका वर्ग में भार वर्ग 44 से 46 किग्रा में वंशिका चौहान राज्य स्तर के लिए चयनित की गई।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत /प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story