वाल्मीकि समाज ने किया सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत
हरिद्वार, 04 अगस्त (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण का वर्गीकरण किए जाने के निर्णय का वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। नगर निगम के पूर्व पार्षद प्रिंस लोहट ने कहा कि निश्चित ही आने वाले समय में शिक्षा, नौकरी और राजनीति मे इस ऐतिहासिक निर्णय का लाभ वाल्मीकि समाज को मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि प्रदेश में इस कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए। इस अवसर पर हंसराज कटारिया, संदीप चनालिया, आकाश चंचल, प्रभात, मनीष, विशाल प्रधान, आशु चंचल, काकू, अंकित सूद, दीपक कांगड़ा, विजय, अमूल, शेखर बोहत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।