श्री वैश्य बंधु समाज ने बेसहाराओं को बांटे कंबल
हरिद्वार, 30 दिसम्बर (हि.स.)। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने सड़कों के किनारे और झुग्गी झोंपड़ी में जीवन यापन कर रहे निर्धन बेसहारा लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किए।
इस दौरान संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में सड़कों के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संस्था ने उन्हें ठंड से बचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए हैं। विनीत अग्रवाल एवं माध्विक मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सभी को मानव कल्याण में सहयोग करते हुए गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों से ही सामाजिक संस्थाओं की पहचान होती है। भीषण ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित करने का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस दौरान नीतीश गुप्ता, अंशुल गुप्ता, महावीर मित्तल आदि ने सहयोग प्रदान किया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।