चयनित हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

चयनित हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण
WhatsApp Channel Join Now
चयनित हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण


हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। पिरान कलियर हज हाउस में आज हज जाने के लिए चयनित यात्रियों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर हज गाइड का विमोचन भी किया गया, जो हज यात्रियों को दी गई।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व उत्तराखंड स्टेट हज कमेटी के सदस्य शादाब शम्स ने कहा कि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष रूप से सऊदी हुकूमत से वार्ता की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाजियों की व्यवस्थाओं के विषय मे स्वयं जा कर जायज़ा लिया, जो इतिहास में पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हज यात्रियों के विषय मे जानकारी प्राप्त की है।

उत्तराखंड हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने इस अवसर पर बताया कि इस वर्ष उत्तराखंड से कुल 1064 हाजी हज के लिए जा रहे हैं जिनमे से 350 हरिद्वार ज़िले से हैं। इनको आज टीके लगाए गए तथा हज की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर हज कमेटी के सी ई ओ सयैद मीसम, हज अधिकारी मो ऐहसान, हज कमेटी सदस्य राव काले खान, अंतरराष्ट्रीय शायर अफ़ज़ल मंगलोरी, नफीस क़ुरैशी, मो. अकरम, बहरोज़ आलम, मो. गुलफाम, शाहनवाज़ आलम, काज़ी शम्मी अल्वी, सलमान फरीदी, मो. शाहिद, अब्दुल क़ादिर आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story