उत्तराखंड नवनिर्माण सेवा समिति 10 फरवरी को ऋषिकेश में आयोजित करेगी गढ़ महोत्सव

उत्तराखंड नवनिर्माण सेवा समिति 10 फरवरी को ऋषिकेश में आयोजित करेगी गढ़ महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड नवनिर्माण सेवा समिति 10 फरवरी को ऋषिकेश में आयोजित करेगी गढ़ महोत्सव




ऋषिकेश, 08 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने के लिए गठित की गई उत्तराखंड नवनिर्माण सेवा समिति स्वर्गीय प्रेम गौनियाल की स्मृति में आगामी 10 फरवरी को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में ऋषिकेश गढ़ महोत्सव का आयोजन करेगी।

गुरुवार को आईएसबीटी स्थित प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड के नवनिर्माण सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश कंडवाल, जितेंद्र भट्ट ने बताया कि गढ़ महोत्सव में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागर सम्राट मंगलेश डंगवाल, लोक गायिका संगीता ढोंडियाल, पूनम सती अपने गानों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, कार्यक्रम संरक्षक प्रांत कार्यवाहक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिनेश सेमवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष निवर्तमान मेयर अनीता मंमगाई, अति विशिष्ट अतिथि मैडम रजनी रावत, विशिष्ट अतिथि अक्षत गोयल द्वारा किया जाएगा।

इस मौके पर हिमालयन अस्पताल रक्तदान शिविर का भी आयोजन करेगा, जिसमें समिति से जुड़े लोग रक्तदान करेंगे। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाने के लिए समिति द्वारा कई सालों से गढ़ महोत्सव का आयोजन कर रहा है। पूर्व में समिति द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया था। इस बार उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

समिति द्वारा आगे भी लोक संस्कृति को बचाने के लिए जनमानस के साथ मिलकर काम करेगी। इस मौके हेमंत डंग,परीक्षित मेहरा, नवीन देशवाल, ललित शर्मा, जितेंद्र भट्ट जितेंद्र चमोली बलदेव मनोज गोसाई,सुल्तान रावत, गोपाल नेगी,प्रीतम शर्मा आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story