उत्तराखंड क्रांति दल ने जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत किए जाने पर किया मंथन

उत्तराखंड क्रांति दल ने जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत किए जाने पर किया मंथन
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड क्रांति दल ने जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत किए जाने पर किया मंथन


उत्तराखंड क्रांति दल ने जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत किए जाने पर किया मंथन


-महानगर कार्यकारिणी का किया गठन, विधान सभा क्षेत्र ऋषिकेश को पांच ब्लॉक में किया विभाजित

ऋषिकेश, 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल, ऋषिकेश को जमीनी स्तर तक मजबूत करने को लेकर विचार मंथन बैठक हुई। इसमें महानगर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। विधानसभा क्षेत्र, ऋषिकेश को पांच ब्लॉक में विभाजित किया गया।

ऋषिकेश में युद्धवीर चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य वक्ता केंद्रीय उपाध्यक्ष ऋषिकेश प्रभारी मोहन सिंह असवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश पांच ब्लॉक में विभाजित किया गया है, जिसमें वीरभद्र आईडीपीएल, त्रिवेणी ऋषिकेश, श्यामपुर, हरिपुर, साहबनगर जिला पंचायत सम्मिलित हैं। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एक-एक कार्यकर्ता को काम करने की आवश्यकता है और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में सम्मिलित करें ,ताकि पार्टी की विचारधारा लोगों तक पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि उनका दल जनता दल के साथ जुड़ने को तैयार है, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को अपने दल के उद्देश्यों को जनता तक पहुंचाना होगा और सभी को मेहनत के साथ डटकर इस मुहिम में लगने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष युद्धवीर सिंह चौहान ने की।

अध्यक्ष युद्धवीर ने कहा है कि यह राज्य हमें यूं ही नहीं मिला यह बहुत बड़े आन्दोलन और शहीदों के बलिदान से प्राप्त हुआ है, हमें इसे संवारना है और सेवा भाव से प्रदेश की राजनीति को क्षेत्रीय स्तर पर आगे बढ़ाना है।

महानगर अध्यक्ष विरेंद्र नौटियाल ने कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी चौहान व सौरव सेमवाल उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी देवी कटेथ ,महामंत्री दीपक चौहान, कोषाध्यक्ष देवराम सेमवाल, कार्यालय प्रभारी विमल नौटियाल, अनुशासन समिति के अध्यक्ष राकेश भट्ट ,राज्य आंदोलनकारी समिति के महामंत्री हरीश रावत , सचिव मीना जोशी प्रचार मंत्री पदमा रावत ,सरोजिनी रावत संगठन मंत्री भगवती देवी चमोली, महिला प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष पुष्पा नेगी, युवा प्रकोष्ठ सुनील बिष्ट, वीरभद्र आईडीपी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकुंतला कलूड़ा, महामंत्री महिला प्रकोष्ठ गुड्डी, सरोजिनी लखेड़ा, महामंत्री अंजू चौहान ,उपाध्यक्ष जया डोभाल, सलाहकार समिति के सदस्य केडी जोशी, पूरन सिंह चौहान, सत्य प्रकाश ,संजय रावत , रविंदर कौर, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत चुने गए।

कार्यक्रम में उपस्थित गढ़ी श्यामपुर निवासी ज्योति कलूरा जो कि एआईआईएमएस नर्सिंग ऑफिसर्स में अपने क्षेत्र से चयनित हुई। अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। दल ने इनको सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम का संचालन ओबीसी प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष सेवक सिंह राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित परवादून जिला अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत डोईवाला नगर के अध्यक्ष दिनेश कोठियाल शुभम, जेपी लाखेड़ा ,जसोदा नेगी विमला रौथान हीरा बोरा सुशीला देवी राजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story