उत्तराखंड के ऋषिकेश में हेरिटेज रिटेल आउटलेट यातायात और पर्यटन का किया गया उद्घाटन

उत्तराखंड के ऋषिकेश में हेरिटेज रिटेल आउटलेट यातायात और पर्यटन का किया गया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड के ऋषिकेश में हेरिटेज रिटेल आउटलेट यातायात और पर्यटन का किया गया उद्घाटन


उत्तराखंड के ऋषिकेश में हेरिटेज रिटेल आउटलेट यातायात और पर्यटन का किया गया उद्घाटन


ऋषिकेश,14 दिसंबर (हि.स.)। इंडियन ऑयल के यूपीएसओ-II के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख श्याम बोहरा ने देहरादून मंडल कार्यालय के तहत उत्तराखंड के ऋषिकेश में हेरिटेज रिटेल आउटलेट के रूप में विकसित यातायात और पर्यटन का गुरुवार को उद्घाटन किया।

अभिनव पेट्रोल पंप, उत्तराखंड की विविध सांस्कृतिक थाती का एक प्रतीक है, जो अपने डिजाइन और पेशकशों में इसकी विरासत को समेटे हुए है। उद्घाटन समारोह में एक गैर-ईंधन नवाचार स्टोर, ''फूड ऑन व्हील'' का अनावरण भी हुआ, जो आगंतुकों और स्थानीय लोगों की विविध पाक प्राथमिकताओं को समान रूप से पूरा करता है। इस रिटेल आउटलेट पर चार धाम, नन्दा राजजात की यात्रा एवं अन्य शानदार सांस्कृतिक धरोहरों के जीवंत चित्रण के साथ उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सार जीवंत हो गया।

यूपीएसओ-II के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख ने कहा कि हमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक संपदा के प्रतिरूपों , मैसर्स यातायात और पर्यटन को पेश करने पर गर्व है। फूड ऑन व्हील स्टोर के साथ मिलकर इस हेरिटेज रिटेल आउटलेट का उद्देश्य न केवल ईंधन बल्कि यहां आने वाले सभी लोगों को एक सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्थानीय डीलरों, यात्रा और पर्यटन संघ के गणमान्य व्यक्तियों और यूपीएसओ-II के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के उच्च पदस्थ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

मैसर्स यातायात और पर्यटन के निवर्तमान अध्यक्ष ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि यह रीटेल आउटलेट सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं और सर्वोत्तम सेवा को सुनिश्चित करते हुए ग्राहकों को उत्तराखंड की विरासत से परिचित होने के लिए आमंत्रित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story