योग पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ता है : राज्यपाल

योग पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ता है : राज्यपाल
WhatsApp Channel Join Now
योग पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ता है : राज्यपाल




-राज्यपाल ने किया 36वें अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन

-केवल शरीर के लिये ही नहीं बल्कि वैश्विक संबंधों के लिये भी जरूरी है योग : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

ऋषिकेश, 09 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि योग पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ता है और वर्तमान समय में योग केवल शरीर के लिये ही नहीं बल्कि वैश्विक संबंधों के लिये भी जरूरी है। योग वैश्विक शान्ति, प्रेम और अहिंसा की स्थापना का सर्वश्रेष्ठ उपकरण है।

राज्यपाल ने शनिवार को यह बात स्वामी चिदानन्द सरस्वती और अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती के साथ परमार्थ निकेतन में 36वें अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव का विधिवत उद्घाटन विश्व के 25 देशों के योगाचार्यों और 75 देशों से आये योगियों के पावन सान्निध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर योग महाकुम्भ का शुभारम्भ पर कही। यह अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन परमार्थ निकेतन, अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि भारत, धैर्य की भूमि है। जब मैं भारत आयी तो जाना कि भारतीयों में धैर्य, सहनशीलता, शान्ति और उदारता के दिव्य गुण सहज रूप से उनके स्वभाव में है। पश्चिम की धरती पर कई बार इसकी कमी दिखायी पड़ती है। धीरे-धीरे जाना और समझा कि ये गुण तो इस राष्ट्र की संस्कृति में है। अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव इन्हीं दिव्य सूत्रों का एक समग्र पैकेज है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के अग्रणी वेलनेस चैम्पियन ल्यूक कॉटिन्हो, वैद्य डॉ. रामकुमार और एसीटी योग के संस्थापक डॉ. एन. गणेश राव ने वेलनेस सत्र में प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। मन और शरीर के संबंधों पर एक ‘टोटल वेलनेस’ व्यावहारिक सत्र में योग, आयुर्वेद, पारंपरिक भारतीय ज्ञान और संस्कृति पर विशेष चर्चा हुई।

ल्यूक कॉटिन्हो ने कहा कि आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिये मानव व्यवहार में बदलाव करना जरूरी है। चिंतन, विचार व व्यवहार तीनों में परिवर्तन कर ही स्वस्थ रहा जा सकता है।

डॉ. राव ने कहा कि स्वास्थ्य गतिशील है और “यह व्यक्तिगत पसंद में निहित है, हम चुनाव कर सकते है कि हमें स्वस्थ रहने के लिये योग का अभ्यास करना है। हमारा लक्ष्य हमेशा समग्र स्वास्थ्य की ओर बढ़ना होना चाहिये। यदि आप प्रतिदिन योगाभ्यास करते हैं तो आप बीमार नहीं पड़ेंगे। योग उपचारात्मक है और योग आरोग्य प्रदान करता है। उन्होंने ट्रिगर क्या हैं? तनाव क्या है इस पर भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।

डा. त्रिवेदी ने कहा कि हम वास्तव में अपने सबसे अच्छे डॉक्टर हैं। “आपका पेट आपको बता देगा आप स्वस्थ है या नहीं। योग करने व ध्यान करने का मुख्य कारण यह है कि हमारा शरीर हमें सभी उत्तर देगा। हमें बस सुनना सीखना होगा।”

संयुक्त राज्य अमेरिका से आये प्रसिद्ध योगाचार्य गुरु शब्द सिंह खालसा ने ब्रह्म मुहूर्त में कुंडलिनी साधना, रिकवरी 2.0 के संस्थापक प्रसिद्ध योगाचार्य टॉमी रोजेन, विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य किआ मिलर द्वारा पूर्ण मानसिक और शारीरिक कायाकल्प का अभ्यास कराया।

योगाचार्य गुरमुख कौर खालसा, जिन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में योगी भजन का पहला योग केंद्र स्थापित किया। वे विगत 24 वर्षों से “अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव’’ में में आ कर योगियों को योग से जोड़ने का उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।

योगाचार्य स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट जो कि योग एलायंस प्रोफेशनल यूके के वरिष्ठ पंजीकृत योग शिक्षक ने 200 घंटे, 500 घंटे के योग कोर्स के माध्यम से 400 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने शांति और प्रेम के बारे में बताया। मुझे लगता है कि यह संदेश रूस, यूक्रेन, इजराइल, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान और पाकिस्तान आदि सभी देशों के लिये है। योग, अहिंसा और अपरिग्रह का संदेश देता है इसलिए योगी बनना जरूरी है।

नॉर्वे की प्रतिभागी वेरोनिका वेदथ ने कहा कि ‘वेलनेस टॉक’’ मेरे लिये मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। ल्यूक का सत्र बहुत ही स्पष्ट और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा परमाार्थ निकेतन आकर जाना कि जीवन को “बैलेंस’’ कैसे करना है। आप जो कुछ भी करते हैं उसमें संतुलन रखें।

इस वर्ष विश्व के 75 राष्ट्रों यथा भारत सहित, अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, बोस्निया और हेजेगोविना, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, यूनान, आइसलैंड, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, जापान, टर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, उरुग्वे, वेनेजुएला, स्पेन आदि अनेक देशों के प्रतिभागी सहभाग कर रहे हैं।

विश्व के 25 देशों से आये योगाचार्य मारिया एलेजांद्रा अवचरियन, टॉमी रोजेन, निखिल महाजन (सत्यानंद), स्टीवर्ट गिलक्रिस्ट, एस्ट्रिड स्लेग्टेन, जोसेफ श्मिडलिन, साने यमामोतो, बिजय आनंद, डाफ्ने त्से, एरिका कॉफमैन, आयुर्वेदाचार्य श्री गणेश राव, योगाचार्य जय हरि सिंह, केटी बी. हैप्पी, योगाचार्य मोहन भंडारी, रामकुमार कुट्टी, रोहिणी मनोहर, संदीप देसाई, ल्यूक कॉटिन्हो, एमसी योगी (निकोलस), किआ मिलर, ललिता शिवानी, मानसी गुलाटी, निशी भट्ट, पद्मा राजू, राधिका नागरथ, सीन कॉर्न, सुबोध तिवारी योगिराज स्वामी जयन्त सरस्वती अपनी अनुपम विधाओं से योग जिज्ञासुओं को योग के मूल और मूल्यों से जोड़ने के लिये समर्पित है।

योग महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को एक सप्ताह में 150 से अधिक कक्षायें यथा कुण्डलिनी योग, प्राणायाम, ध्यान, साउंड हीलिंग, प्राणायाम विन्यास, हठ योग, यिन योग, योग निद्रा, चक्र ध्यान के साथ सूर्यनमस्कार, मंत्र और ध्यान से चक्र उपचार, 5 मौलिक योग प्रवाह,कुंडलिनी तंत्र योग आदि योग की अनेक विधाओं के अभ्यास के साथ भारत की दिव्य संस्कृति, संस्कार और उत्तराखंड के मिलेट्स को अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव के मंच से पूरे विश्व में पहुंचाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story